सरयू नदी के बीच में दीवार लगने से भराड़ी बाजार को खतरा
बागेश्वर। कपकोट उत्तर भारत हाइड्रो पावर कंपनी ने सरयू नदी के बीच में दीवार लगाकर भराड़ी बाजार के लिए खतरा पैदा कर दिया है। कंपनी तीन साल पूर्व में किए गए समझौते का पालन न कर मनमानी पर उतर आई है। व्यापारियों ने जल्द बाजार की ओर सुरक्षा दीवार नहीं बनाए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इसके लिए अभी से रणनीति तैयार की जाएगी। व्यापारियों का कहना है कि तीन साल पहले कंपनी से वार्ता हुई थी कि वह भराड़ी बाजार की ओर सुरक्षा दीवार लगाएगी। वार्ता में कपकोट के विधायक बलंवत सिंह भौर्याल, तत्कालीन एसडीएम और व्यापार मंडल भराड़ी के अध्यक्ष मौजूद थे। तीन साल बीत जाने के बाद भी कंपनी ने बाजार की ओर सुरक्षा दीवार नहीं लगाई, जबकि अपनी कंपनी की ओर दीवार लगने लगी है। इससे अब पानी का जोर बाजार की ओर रहेगा। बारिश से पहले यदि उनकी ओर दीवार नहीं दी गई तो व्यापार मंडल एक बार फिर आंदोलन करेगा। चेतावनी देने वालों में व्यापार मंडल अध्यक्ष शेर सिंह ऐठानी, महामंत्री प्रकाश जोशी, बसंत बिष्ट, कमल कपकोटी, मनोज कुमार, अंकित ऐठानी, दयाल सिंह, जगत सिंह आदि शामिल रहे। इधर, कंपनी के प्रबंधक कमलेश जोशी ने बताया कि भराड़ी को बचाने के लिए सुरक्षा दीवार लगाई जाएगी।