30/04/2021
बागेश्वर फायर ब्रिगेड की तत्परता से समय पर बुझी आग

बागेश्वर। 29 अप्रैल को फायर स्टेशन बागेश्वर को सूचना मिली की ग्राम सातरतवे में मोहन सिंह के मकान में आग लग गई है। सूचना के मिलते ही प्रभारी अग्निशमन अधिकारी बागेश्वर मय पुलिस टीम के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुए। टीम ने घटनास्थल पर पहुंचने पर देखा तो आग मोहन सिंह पुत्र किशन सिंह निवासी ग्राम- सातरतवे के तीमंजिला मकान में लगी थी। इस पर फायर टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मोटर फायर इंजन की सहायता से डिलिवरी होज से पानी डालकर आग को बुझाया गया। आग बुझाने में ग्रामीण लोगों द्वारा भी अथक प्रयास किये गये, जिसके फलस्वरूप आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया।
फायर टीम में एल0एफ0एम0 त्रिलोक राम चालक चंद्र प्रकाश, एफ0एम0 रवि सिंह, सूर्यप्रकाश, आनन्द सिंह शामिल रहे।