सर्राफा कारोबारी से ठगी करने वाले राजस्थान के गैंग को भेजा जेल

हरिद्वार। नकली सोना बेचने के आरोप में खड़खड़ी चौकी पुलिस के हत्थे चढ़े राजस्थान के गैंग को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। तीन दिन पूर्व सर्राफा कारोबारी अनुश्याम रस्तोगी पुत्र श्याम नारायण रस्तोगी निवासी नई बस्ती भीमगोड़ा ने मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि उसकी दुकान पर पहुंचे दो पुरुष एवं एक महिला ने उसे सोने के पैंडल बेचने के नाम पर दो लाख की रकम ले ली थी। बाद में पता चला कि उसे नकली सोने के पैंडल थमाकर तीनों लोग फरार हो गए। खड़खड़ी चौकी पुलिस ने सूचना मिलने के तुरंत बाद आरोपियों की तलाश करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान लीला भोपा निवासी गोविंदगढ़ जिला अलवर राजस्थान, सोनू भोपा और सावित्री निवासीगण विगास मोड थाना सदर दौसा राजस्थान के रूप में हुई। जिनके कब्जे से 13 नकदी सोने के पैंडल बरामद किए गए। चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।