सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से सरकारी लैपटॉप चोरी के आरोप में अल्मोड़ा के 2 युवक गिरफ्तार
पौड़ी। बीते सोमवार को पौड़ी गढ़वाल में सरकारी लैपटॉप चोरी के मामले में पुलिस ने अल्मोड़ा के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
सोमवार को वीरेंद्र पटवाल निवासी ग्राम कसाना जनपद पौड़ी गढ़वाल ने थाना धुमाकोट में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दो अज्ञात व्यक्तियों ने उनकी सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से HP कंपनी का सरकारी लैपटॉप चोरी कर फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करें थानाध्यक्ष दीपक तिवारी के नेतृत्व में महिला उपनिरीक्षक भावना भट्ट मय पुलिस टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम द्वारा चोरी में संलिप्त आरोपी रणजीत सिंह और धर्मेंद्र सिंह को लैपटॉप के साथ जड़ाऊखाल के पास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह किसी रिश्तेदार की शादी में धुमाकोट आए थे और वापस जाते समय कुछ सामान लेने दुकान पर गए। दुकान में कोई मौजूद नहीं होने पर लैपटॉप उठाकर ले गए थे। गिरफ्तार दोनों आरोपी अल्मोड़ा जिले के निवासी हैं।