सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने किया ऑनलाइन खाद्यान्न वितरण किया ठप

अल्मोड़ा। ऑनलाइन राशन वितरण को लेकर सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने मोर्चा खोल दिया है। पर्वतीय सस्ता गल्ला विक्रेता संघ के आहृान पर शुक्रवार से जिलेभर के विक्रेताओं ने ऑनलाइन राशन वितरण ठप रखा। उन्होंने मांग पूरी होने तक राशन वितरण नहीं करने की चेतावनी दी है। दरअसल, सस्ता गल्ला विक्रेता लंबे समय से सरकार से पर्वतीय क्षेत्रों में धर्मकांटा खोलने, ऑनलाइन राशन वितरण में नेट चार्ज की मांग उठा रहे हैं। पूर्व में प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर हुई बैठक में एक जुलाई शुक्रवार से पूरे जिले में राशन वितरण ठप करने का निर्णय लिया गया। शुक्रवार को पहले दिन जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाकों में विक्रेताओं ने ऑनलाइन राशन वितरण ठप रखा। विक्रेताओं ने कहा कि जब तक नेट चार्ज व दुकान के किराये के साथ ही मानदेय नहीं दिया जाता है कोई भी विक्रेता खाद्यान्न वितरण नहीं करेगा। चेतावनी दी कि अगर किसी भी विक्रेता पर शासन प्रशासन की ओर से कार्रवाई की गई तो, समस्त विक्रेता सामूहिक त्याग पत्र के साथ ही विभाग के खिलाफ उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।


Exit mobile version