सरकारी सस्ता गल्ला विक्रताओं ने मांगों पर कार्यवाही न होने पर जताया रोष

नई टिहरी। पर्वतीय सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति की बैठक प्रदेश महामंत्री कृष्ण दत्त उनियाल के नेतृत्व में संपन्न हुई। बैठक में समिति के किये गये मांगों पर अब तक शासन-प्रशासन व विभागीय स्तर पर उचित कार्यवाही न होने पर रोष जाहिर किया गया। आगे मांगों को लेकर काम में तेजी लाने का निर्णय लिया गया।
शनिवार को एक निजी होटल में आयोजित बैठक में समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि उनकी मांगों पर जिला पूर्ति अधिकारी सहित शासन-प्रशासन स्तर पर कोई कार्यवाही न होने से खासा रोष सस्ता गल्ला विक्रताओं में बना हुआ है। इसलिए समिति के तत्वावधान में पुन: शासन-प्रशासन से मानदेय सहित पूर्ववत मांगों को लेकर कार्यवाही करवाने का प्रयास किया जायेगा। कहा कि प्रशासन व विभाग गल्ला विक्रताओं को अनैतिक दबाव में ले रहा है। जिससे कई गल्ला विक्रता अपना त्याग पत्र दे चुके हैं। बायो मैट्रिक प्रणाली का कई तकनीकी व व्यवहारिक कारणों से सुचारु संचालन नहीं हो पा रहा है। जिससे परेशानी आ रही है। विभाग सहयोग नहीं कर रहा है। खाद्यान्न उठान की तारीक हर महीने 15 की बजाय 25 तारीख करने की मांग पर अमल नहीं किया जा रहा है। कोविड के चलते दिवंगत हुये गल्ला विक्रेताओं को सरकारी मदद न मिलने पर भी गहन रोष जाहिर किया गया है। बैठक में चंदन सिंह नगियाल, राम प्रसाद सेमवाल, रघुवीर सिंह, जयेंद्र सिंह, दीवान सिंह सजवाण, मकान सिंह, बिरेंद्र सिंह, जगवीर भंडारी, दलबीर सिंह, कृष्ण दत्त उनियाल, लक्ष्मी नारायण विजल्वाण, डब्बल सिंह चौहान, सतीश जोशी, सत्यनारायण भट्ट, जीतमणी, गोविंद सिंह, उमा दत्त, प्रताप सिंह गुसाईं, हर्ष पति, सोहन सिंह, सतीश जोशी आदि मौजूद रहे।

शेयर करें..