सरकारी कार्य में बाधा डालने का केस दर्ज

रुड़की। पुलिस ने चकबंदी लेखपाल की तहरीर पर एक व्यक्ति के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने और सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चकबंदी लेखपाल वीरेंद्र कुमार ने कलियर थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह धनौरी सहायक चकबंदी अधिकारी कार्यालय पर बैठकर सरकारी कार्य कर रहा था। इसी दौरान एक व्यक्ति सुभाष कार्यालय पर आकर खतौनी की नकल मांगने लगा। नकल लेने वाले व्यक्ति से उसके नकल से संबंधित खाते की जानकारी मांगी गई तो उसने किसी अन्य व्यक्ति के नाम अंकित खाते की खाता संख्या बताया। लेखपाल ने खाता संख्या किसी और का होने पर नकल देने से मना कर दिया। नकल नहीं देने पर उक्त व्यक्ति ने लेखपाल के साथ गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर सरकारी कागजात को लेकर भागने का प्रयास करने लगा। कार्यालय में मौजूद अन्य अधिकारियों की मदद से उससे कागजात ले लिए। थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया सुभाष निवासी ग्राम मानूबास थाना भगवानपुर के खिलाफ गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने, सरकारी कार्य मे बाधा डालने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।