सरकारी काम में सोशल मीडिया के उपयोग पर कार्यशाला 22 को

देहरादून। सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों से सोशल मीडिया के जरिये आम लोगों को जोड़ने पर ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में 22 नवंबर को कार्यशाला शुरू होगी। इस दो दिवसीय कार्यशाला में राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के अधिकारियों को सोशल मीडिया के बेहतरीन उपयोग की जानकारी दी जाएगी। मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम के रूप में इस कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यशाला में विशेषज्ञ शिक्षक उद्योग, वित्त, सिंचाई, लोक निर्माण, वन विभाग, सिडकुल, एमडीडीए, स्वास्थ्य आदि विभागों के अधिकारी शामिल होंगे। कुलपति डॉ संजय जसोला ने बताया कि शहरों से लेकर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक अपनी पहुंच बना चुके सोशल मीडिया का विकास की गति तेज करने के साथ ही आपात स्थितियों में संचार के लिए उपयोग किया जा सकता है। कार्यशाला में सरकारी विभागों के क्रियाकलापों और योजनाओं के संबंध में लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से जागरुक करने, आम जनता की समस्याओं के तेजी से समाधान, कल्याणकारी योजनाओं में लोगों की भागीदारी बढ़ाने और आपदा की स्थिति में त्वरित गति से सूचनाओं के आदान प्रदान के तरीकों को बताया जाएगा। कार्यशाला संयोजक प्रो. श्याम कापड़ी ने बताया कि कार्यशाला में ऐसे विभाग और अधिकारी भी प्रतिभाग कर सकते हैं, जिन्होंने पहले से पंजीकरण नहीं कराया है। कार्यशाला का उद्घाटन राज्य के सिंचाई, बाल विकास एवं संस्कृति सचिव हरि चंद्र सेमवाल 22 नवंबर की सुबह 10 बजे विश्वविद्यालय के सेमिनार हाल में करेंगे।


Exit mobile version