सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने को तहसील में गरजे ग्रामीण
विकासनगर(आरएनएस)। पछुवादून में सरकारी जमीनों और बरसाती नालों, खालों की जमीन से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर सोमवार को उत्तराखंड क्रांति सेना ने तहसील मुख्यालय में प्रदर्शन कर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि भूमिहीनों को आवंटित आसामी पट्टों का क्रय-विक्रय कर खुर्द-बुर्द किया जा रहा है। उत्तराखंड क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष ललित श्रीवास्तव ने कहा कि ग्राम शेरपुर में ग्राम समाज की सैकड़ों बीघा भूमि पर अवैध कब्जे कर उसमें खेती-बाड़ी की जा रही है। ईस्ट होप टाउन की ग्राम सभा भुड्डी में ग्राम समाज की जमीन और बरसाती नाले का स्वरूप बदलकर अवैध प्लाटिंग की जा रही हैं। कहा कि बरसाती नालों का स्वरूप बदलने से पानी का रुख आवासीय क्षेत्र की ओर हो गया है। इससे हर बरसात में ग्रामीणों को बड़ा नुकसान झेलना पड़ता है। बीती बरसात में कई घरों में मलबा घुस गया था। ग्राम सभा ठाकुरपुर में कृषि कार्य के लिए दिए गए आसामी पट्टों को अवैध रूप से खरीद-फरोख्त कर खुर्द-बुर्द कर दिया गया है। जिन लोगों को पट्टे आवंटित किए गए थे, उन्हें बेदखल कर दिया है। इससे उनके सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है। बताया कि पूर्व में ग्राम सभा द्वारा इन पट्टों को निरस्त की मांग तहसील प्रशासन से की गई थी। तहसीलदार की अध्यक्षता में हुई जांच में आसामी पट्टो पर अवैध प्लॉटिंग की पुष्टि हुई, लेकिन कार्रवाई नहीं की गई। इससे अतिक्रमण करने वालों का हौसला बढ़ गया है। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पूरे पछुवादून क्षेत्र में सरकारी जमीनों समेत बरसाती नालों पर हुए अवैध कब्जों को हटाने की मांग की है। प्रदर्शनकारियों में प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव, संतोष काला, अमित पासवान, अजय कल्याण, अंकित द्विवेदी, अनुभव, राजेश, विशाल, अर्पित, मोहित, अमित पाठक आदि शामिल रहे।