सरकारी जमीन में बैंकेट हॉल, पार्किंग में बना दी दुकान, सील

हल्द्वानी(आरएनएस)। जिला विकास प्राधिकरण एवं नगर निगम की टीम ने रविवार को लोगों की शिकायत पर जवाहर ज्योति दमुवाढूंगा में सरकारी भूमि पर बन रहे बैंक्वेट हाल को सील कर दिया। जबकि कॉलटैक्स में पार्किंग का नक्शा पास कराकर दुकान बनाने पर दो दुकानों को सील किया गया है। दोनों को नोटिस भी दिया गया है। वहीं स्थानीय लोगों ने निर्माणाधीन बैंक्वेट हाल बनने से उनके आवागमन में हो रही परेशानी को देखते हुए भी नाराजगी जताई और विरोध किया। जिला विकास प्राधिकरण के संयुक्त सचिव एपी वाजपेयी के नेतृत्व में नगर निगम के अधिकारियों के साथ टीम जवाहर ज्योति दमुवाढूंगा में पहुंची। यहां पर निर्माणाधीन बैंक्वेट हाल (गेस्ट हाउस) बारे में जानकारी ली। इस पर बैंक्वेट हाल बना रहे करण चौधरी से जरूरी दस्तावेज दिखाने को कहा गया। वह नहीं दिखा पाया। इस पर जमीन की जांच की गई तो भूमि सरकारी निकली। लिहाजा टीम ने बैंक्वेट हाल को सील कर दिया। वहीं दूसरी शिकायत पर कॉलटैक्स में एक भवन की जांच को पहुंची टीम को यहां पर भी गड़बड़ी मिली। यहां पर भवन स्वामी पवन तिवारी ने मानचित्र में पार्किंग दिखाकर उसमें दुकान बना डाली। टीम ने इन दुकानों को भी सील कर दिया। संयुक्त सचिव एपी वाजपेयी ने बताया की टीम ने जवाहर ज्योति में करण चौधरी और कॉलटैक्स में पवन तिवारी को नोटिस भी जारी किया है। दोनों जगहों में निर्माण को सील बंद कर दिया गया है।


Exit mobile version