सरकारी अस्पताल के परिसर में गुलदार दिखने से दहशत

टनकपुर। टनकपुर के उपजिला अस्पताल परिसर में गुलदार दिखने से चिकित्सकों और मरीजों में दहशत का माहौल है। चिकित्सकों के मुताबिक देर रात अस्पताल परिसर में गुलदार घूमता दिखा। चिकित्सकों ने वन विभाग से रात्रि गश्त करने की मांग की है।
गुरुवार देर रात उपजिला अस्पताल के परिसर में चिकित्सक व स्टॉफ को गुलदार दिखाई दिया। डॉ. उमर ने बताया कि वह रात्रि ड्यूटी पूरी करके करीब 11 बजे कमरे की तरफ जा रहे थे। उन्होंने बताया कि कमरे में पहुंचते ही गुलदार के दहाड़ने की आवाज आई। इस बीच बाहर आकर देखा तो गुलदार अस्पताल के परिसर पर घूमता हुआ दिखाई दिया। सीएमएस घनश्याम तिवारी ने बताया कि पहली बार गुलदार के इस तरह अस्पताल के परिसर में दिखाई देने से चिकित्सकों और वहां भर्ती मरीजों में भय का माहौल बना हुआ है। उन्होंने कहा कि वन विभाग से रात्रि गश्त करने की अपील की गई है।


शेयर करें