सरकार जोशीमठवासियों को औली में करे भूमि आवंटित

चमोली। जोशीमठवासियों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर जोशीमठ के हक हकूकधारियों को औली में भूमि आवंटित करने की गुहार लगाई। स्थानीय लोगों के शिष्ठमंडल ने एसडीएम की अनुपस्थिति में तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में स्थानीय लोगों ने जोशीमठ के अस्तित्व को बचाने की भी सीएम से गुहार लगाई। कहा कि पिछले कई महीनों से जोशीमठ के कई क्षेत्रों में तेजी से भू स्खलन की समस्या बढ़ी है। वर्तमान में सुनील वार्ड का अधिकांश भाग इससे प्रभावित है। भू धंसाव से लोगों के खेत एवं आवासीय मकान दरक रहे हैं। कई बार प्रशासन से भूगर्भीय सर्वे कराने की मांग की गई, लेकिन अभी तक प्रशासन ने इस दिशा में काई कार्यवाही नहीं की है। अब जब मानसून आने वाला है तो लोगों में डर और बढ़ गया है। ज्ञापन के माध्यम से लोगों ने कहा कि औली जोशीमठ के काश्तकारों के हक हकूक का क्षेत्र है। यहां पूर्व में जोशीमठ के लोग काश्तकारी एवं खेती करते आये हैं।साथ ही सरकार ने पूर्व में भी जोशीमठ के लोगों को औली में भूमि आवंटित की है। अब जब जोशीमठ खतरे की जद में है तो औली में जोशीमठ के हक हकूकधारियों को भूमि आवंटित की जानी चाहिए, ताकि विपरीत परिस्थितियों में लोग औली में आश्रय ले सकें। ज्ञापन देने वालों में सभासद समीर डिमरी, सभासद अमित सती, सभासद कल्पेश्वरी देवी, अतुल सती, कमल रतूड़ी, प्रकाश नेगी, रमा शाह, प्रेमा नेगी, बीना पंवार समेत 60 से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हैं।

error: Share this page as it is...!!!!