20/12/2021
संविदा इंजीनियरों का सचिवालय कूच

देहरादून। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) में संविदा पर कार्यरत कनिष्ठ अभियंताओं ने सोमवार को दून में आक्रोश रैली निकाली। इंजीनियरों ने सचिवालय कूच करते नियमितिकरण की मांग को लेकर आवाज बुलंद की। इस दौरान सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाया। आश्वासन के बाद अभियंता धरना स्थल लौट गए। कनिष्ठ अभियंता संविदा समिति के बैनरतले आक्रोश रैली परेड ग्राउंड से सचिवालय की ओर निकली। कूच के दौरान पुलिस ने उन्हें बैरियर पर रोक लिया। यहां से समिति का एक प्रतिनिधिमंडल मंत्री सतपाल महाराज से मुलाकात करने ले जाया गया। कनिष्ठ अभियंता संविदा समिति के अध्यक्ष सूरज डोभाल ने बताया कि विभागीय मंत्री ने आश्वासन दिया है कि आगामी कैबिनेट की बैठक में इस मुद्दे को रखा जाएगा। इसके बाद अभियंता वापस आकर फिर से धरने पर बैठ गए।