सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाई स्वर्गीय गोपाल बाबू गोस्वामी की 81वीं जयंती
अल्मोड़ा/चौखुटिया: सुर सम्राट स्वर्गीय गोपाल बाबू गोस्वामी की 81वीं जयंती उनके पैतृक गांव चांदीखेत के बैराठेश्वर मंदिर परिसर में विभिन्न कलाकारों के सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समारोह के बीच मनाई गई। उनके परिजनों व सामाजिक संगठन से जुड़े लोगों ने दीप प्रज्वलित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए याद किया गया। मौके पर उनके कनिष्ठ पुत्र लोक गायक रमेश बाबू गोस्वामी ने उनके गाए गीतों की प्रस्तुति देकर उनकी याद को ताजा किया। रंगारंग कार्यक्रम का शुभारंभ गोपाल बाबू गोस्वामी के पुत्र उभरते लोक कलाकार रमेश बाबू गोस्वामी के वंदना गीत देवी बराही तू मेरी सेवा लिया हो से हुई। बता दें कि हर साल 2 फरवरी को गोस्वामी परिवार अपने पिता स्व गोपाल बाबू गोस्वामी का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाते है। जिसमें उनके चार पुत्र और पत्नी मीरा गोस्वामी तन, मन, धन के साथ कार्यक्रम आयोजित करते हैं।
(रिपोर्ट: मनीष नेगी द्वाराहाट)