संस्कृत विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 21 अप्रैल को

हरिद्वार। उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 21 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा। इस दीक्षांत समारोह में करीब 5800 छात्र-छात्राओं को मेडल और उपाधि देकर सम्मानित किया जाएगा। विश्वविद्यालय में कुलपति की अध्यक्षता में हुई बैठक में दीक्षांत समारोह आयोजित करने को लेकर निर्णय लिया गया है। इस संबंध में राजभवन को भी पत्र भेजा गया है।

उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय 21 अप्रैल को अपना नौवां दीक्षांत समारोह आयोजित करेगा। इस दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय के सत्र 2019-20 और सत्र 2020-21 के छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल, पीएचडी, स्नातक और परास्नातक आदि की उपाधि देकर सम्मानित किया जाएगा। दीक्षांत समारोह में करीब 5800 छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की जाएगी। उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलसचिव गिरीश कुमार अवस्थी ने बताया कि कुलपति की अध्यक्षता में शिक्षक और कर्मचारियों की बैठक में 21 अप्रैल को दीक्षांत समारोह आयोजित करने को लेकर निर्णय लिया गया है। दीक्षांत समारोह में दो सत्र के छात्र-छात्राओं को उपाधियां प्रदान की जाएगी। दीक्षांत समारोह को लेकर राजभवन को भी पत्र प्रेषित कर दिया गया है। हालांकि अभी दीक्षांत समारोह को लेकर राजभवन की अनुमति का इंतजार किया जा रहा है।


Exit mobile version