संदिग्ध परिस्थितियों में 22 वर्षीय युवक की मौत
रुड़की। संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत हो गई। गंभीर अवस्था में परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे थे। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
शुक्रवार की दोपहर बाद नगर के मोहल्ला लाल बाड़ा निवासी एक 22 वर्षीय युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे हाईवे स्थित एक निजी चिकित्सालय में लेकर पहुंचे। जहां पर चिकित्सकों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन उपचार के दौरान ही उसकी मृत्यु हो गई। अस्पताल प्रशासन ने घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पर शहर चौकी प्रभारी मनोज कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने युवक के शव को कब्जे में ले लिया। हालांकि परिजन शव का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाह रहे थे लेकिन पुलिस ने जरूरी बताते हुए शव को कब्जे में लिया। पंचनामे के बाद शव को मोर्चरी भिजवा दिया।