11/10/2023
संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता लापता

रुड़की(आरएनएस)। संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता नगदी और मोबाइल फोन लेकर घर से लापता हो गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है। मुंडलाना क्षेत्र के गांव में रहने वाली 25 वर्षीय विवाहिता संदिग्ध परिस्थितियों में पांच अक्टूबर को घर से लापता हो गई। पति जब घर आया तो वह घर पर नहीं मिली। उसने आसपास के घरों में उसके बारे में पूछताछ की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया। पति ने उसके मोबाइल फोन पर संपर्क करना चाहा लेकिन मोबाइल फोन पर भी संपर्क नहीं हो पाया। बाद में अलमारी खोली तो 55 हजार रुपये गायब थे। तहरीर के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कार्यवाही शुरू की है।