09/04/2024
गंगनहर में शव उतराता हुआ मिला

हरिद्वार(आरएनएस)। पथरी पॉवर हाऊस पर एक शव उतराता हुआ मिला। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि पॉवर हाऊस पर एक शव उतरता हुआ मिलने की सूचना मिली। बताया कि करीब 35 वर्षीय मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। शव करीब एक सप्ताह पुराना प्रतीत हो रहा है और शरीर पर किसी तरह के निशान नहीं है। बताया कि शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।