
रुड़की(आरएनएस)। संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की मौत हो गई। विवाहिता के परिजनों ने आनन-फानन में उसका दाह संस्कार कर दिया। एक ग्रामीण द्वारा पुलिस को घटना के संबंध में सूचना दी गई। पुलिस पहुंची तो महिला का दाह संस्कार हो चुका था। पुलिस का कहना है कि परिजनों के अनुसार वह हृदय रोग से पीड़ित थी और हृदय गति रुकने से ही उसकी मृत्यु हुई है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि कोतवाली क्षेत्र के गांव मुंडलाना निवासी प्रवीण का विवाह लक्सर क्षेत्र में हुआ था। उसकी पत्नी संतोष देवी (45) की बुधवार की देर रात को अचानक तबीयत खराब हुई उसे स्थानीय चिकित्सकों को दिखाया गया लेकिन गुरुवार की सुबह उसकी मृत्यु हो गई। ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा उसके मायके में भी सूचना भिजवाई गई। इसके बाद विवाहिता का भाई मौके पर पहुंचा।





