15/01/2024
संदिग्ध परिस्थितियों में फैक्ट्री कर्मी लापता

रुड़की(आरएनएस)। संदिग्ध परिस्थितियों में फैक्ट्री कर्मी लापता हो गया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। कोतवाली क्षेत्र में कैनाल रोड की स्टील फैक्ट्री में काम करने वाले अजय कुमार पुत्र रतन दास (23)निवासी ग्राम मझौली थाना सालरियां जनपद गया बिहार काफी समय से फैक्ट्री में मजदूरी का कार्य कर रहा था। उसके परिजन सुदेश दास की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई कि अजय सात जनवरी की सुबह दस बजे फैक्ट्री से किसी कार्य से बाहर गया था लेकिन वापस नहीं लौटा। देर तक जब वह नहीं लौटा तो उसके बाद साथ काम करने वाले लोगों को चिंता हुई। उन्होंने फैक्ट्री प्रबंधन को जानकारी दी लेकिन काफी तलाश के बाद भी कोई सुराग नहीं लग पाया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अजय की गुमशुदगी दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।