संदिग्ध परिस्थितियों में बुजुर्ग लापता

रुड़की(आरएनएस)। क्षेत्र के एक गांव निवासी बुजुर्ग संदिग्ध परिस्थितियों में कहीं लापता हो गया। परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने बुजुर्ग की गुमशुदगी दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू की है। पुलिस के अनुसार प्रदीप कुमार निवासी चोली शहाबुद्दीनपुर ने पुलिस को तहरीर देकर अवगत कराया कि गत दो दिन पूर्व उसके पिताजी बिना बताए कहीं चले गए। काफी समय तक जब वह वापस नहीं लौटे तो आसपास उनकी तलाश की गई। लेकिन उनका कोई पता नहीं चल पाया। पीड़ित ने उचित कार्रवाई की मांग की है। उप निरक्षक शहजाद अली ने बताया कि बुजुर्ग की गुमसुदगी दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई है।