16/12/2023
संदिग्ध परिस्थितियों में बीटेक का छात्र लापता
रुड़की(आरएनएस)। संदिग्ध परिस्थितियों में शहर का एक बीटेक छात्र लापता हो गया। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर छात्र की तलाश शुरू कर दी है। सहपाठियों से भी पुलिस अपने स्तर से पूछताछ करने में लगी है। दूसरी ओर छात्र के फोन रिकोर्ड और लास्ट लोकेशन भी पुलिस चेक कर रही है।गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर राजपूत निवासी आर्यन कश्यप (21) कलियर इमलीखेड़ा के बीटेक कॉलेज में द्वितीय वर्ष का छात्र है। शुक्रवार को छात्र बाइक लेकर कॉलेज में पेपर देने के लिए घर से निकला था। लेकिन उसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा।