संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव बरामद
ऋषिकेश। देहरादून के रायवाला थाना अंतर्गत मोतीचूर के पास पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव बरामद किया है। फिलहाल, युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल के आसपास प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी चेक की जा रही है.रायवाला थाना पुलिस के मुताबिक, बुधवार की सुबह वन डिपो रायवाला में कार्यरत दीपक कुकरेती ने सूचना दी कि मोतीचूर के पास एक युवक का शव पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की तलाशी ली। वहीं, मृतक के पहने कपड़ों से कोई भी पहचान पत्र से संबंधित दस्तावेज बरामद नहीं हुआ है। इसके बाद पुलिस ने आसपास के लोगों से इस संबंध में पूछताछ भी की। लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। रायवाला थाना अध्यक्ष भुवन चंद पुजारी ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने मृतक की फोटो आसपास के थाना क्षेत्र में भेज दी है। जिससे कि मृतक की जल्द से जल्द शिनाख्त हो सके। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को भी दे दी गई है। घटनास्थल के आसपास प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी चेक किए जा रहे हैं।