संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिला युवक

ऋषिकेश। हाथी बाहुल्य देहरादून मार्ग पर सात मोड़ के पास संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस के मुताबिक शव का एक हिस्सा किसी जंगली जानवर ने खा रखा है। शिनाख्त नहीं हो सकी है, लिहाजा शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक रविवार तड़के सात मोड़ के पास जंगल की ओर कुछ कदम आगे एक शव मिलने की सूचना मिली। घटना स्थल का मुआयना करने पर ऐसी कोई वस्तु नहीं मिली जिससे शव की शिनाख्त हो पाती। 108 आपातकालीन एंबुलेंस सेवा से शव कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी लाया गया। पुलिस ने बताया कि शव युवक का है, जिसकी उम्र 35 वर्ष के आसपास रही होगी। शव को किसी जंगली जानवर ने खाया हुआ प्रतीत हो रहा है। वन क्षेत्र में हिंसक जीव के हमला करने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता। उपनिरीक्षक अरुण त्यागी ने बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। दाएं हाथ की हथेली पर विनय नाम लिखा हुआ है। आसपास के थाने और चौकियों को वायरलैस से संदेश भेज दिया है।