निजी स्कूल से कंप्यूटर उपकरण चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार

देहरादून(आरएनएस)।   निजी स्कूल से कंप्यूटर उपकरण चोरी के दो आरोपी नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं। गिरफ्तार हुए दोनों आरोपी नशे के आदी बताए जा रहे हैं।
एसओ नेहरू कॉलोनी मोहन सिंह ने बताया कि मोनाल इंटरनेशनल स्कूल मोथरोवाला की संचालक शालिनी रावत ने तहरीर दी। बताया कि 18 दिसंबर की रात चोरों ने स्कूल परिसर में घुसकर स्पीकर, मॉनिटर, माउस, की-बोर्ड, यूपीएस, प्रिंटर, टीवी आदि चोरी कर लिया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच की। उन्होंने बताया कि चोरी के दो आरोपी दून यूनिवर्सिटी रोड पर सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के पास से गिरफ्तार किए गए। आरोपियों की पहचान सुरेश उर्फ झुनझुन (27) और सरवन (20) निवासी सैनिक कॉलोनी मोथरोवाला के रूप में हुई। आरोपियों से चोरी किया गया सामान बरामद कर लिया गया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version