संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत

रुड़की।  नगर पंचायत के महमूदपुर गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर जहरीला पदार्थ देकर हत्या का आरोप लगाया। ससुराल पक्ष का कहना है कि महिला की मौत सीढि़यों से गिरने के बाद हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के टोडा कल्याणपुर निवासी 20 वर्षीय एक युवती ने तीन माह पहले महमूदपुर निवासी एक युवक के साथ प्रेम विवाह किया था। मंगलवार देर रात महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक महिला के परिजनों ने कंट्रोल रूम में फोन करके पुलिस को विवाहिता की मौत की सूचना दी थी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और मामले की जांच शुरू कर दी। वहीं विवाहिता के परिजन ने ससुराल वालों पर उनकी बेटी को जहरीला पदार्थ देकर उसकी हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं। वहीं ससुराल पक्ष का कहना है कि युवती की मौत सीढ़ियों से गिरने से हुई है। फिलहाल किसी पक्ष की ओर से कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है। प्रशिक्षु सीओ नताशा सिंह ने बताया शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। अभी कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी।


Exit mobile version