संदिग्ध परिस्थितियों में साइकिल कारोबारी लापता

रुड़की।  संदिग्ध परिस्थितियों में सिविल लाइंस बाजार का साइकिल कारोबारी लापता हो गया। कारोबारी की लावारिस हालत में परिजनों ने स्कूटी सोलानी गंगनहर पार्क के पास से बरामद की है। कारोबारी का फोन नंबर भी बंद आ रहा है। आसपास के सीसीटीवी पुलिस और परिजन खंगालने में जुटे हुए हैं। वहीं कारोबारी की कॉल डिटेल को पुलिस खंगाल रही है। परिजनों ने कारोबारी को जल्द ढूंढ निकालने की गुहार पुलिस से लगाई है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र निवासी इंद्रजीत (31) पुत्र रघुवीर साइकिल के कारोबारी हैं। रविवार को इंद्रजीत के फोन पर एक कॉल आई। जिसके बाद दुकान के कर्मचारियों को इंद्रजीत ने बताया कि वह कुछ देर बाद वापस आ जाएगा। स्कूटी लेकर इंद्रजीत बाजार से निकलते हुए चले गए। लेकिन देर शाम तक भी वापस नहीं लौटे। मामले की जानकारी दुकान कर्मचारियों ने परिजनों को दी। जिसके बाद परिजनों ने अपने परिचितों के साथ मिलकर इंद्रजीत की आसपास तलाश शुरू कर दी। परिजन ढूंढते हुए इंद्रजीत को सोलानी गंगनहर पार्क के पास पहुंच गए। जहां पार्क के पास लावारिस हालत में इंद्रजीत की स्कूटी उन्हें खड़ी मिली। फोन पर भी कई बार संपर्क किया गया, लेकिन फोन स्विच ऑफ ही मिला। मामले की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी है। इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी पुलिस खंगाल रही है। कारोबारी के फोन रिकॉर्ड को भी चेक किया जा रहा है। कारोबारी को ढूंढने के लिए कोतवाली से एक टीम का गठन किया गया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version