संदिग्ध हालात में महिला ने लगाई आग, मौत

रुड़की। संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला को आग लग गई। गंभीर अवस्था में उसे रुड़की के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था। हायर सेंटर में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव टांडा भनेड़ा निवासी युवक का विवाह लगभग दो वर्ष पूर्व देवबंद जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश के गांव जटोल निवासी युवती के साथ हुआ था। छह माह पूर्व महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया था। युवक के पिता की काफी पहले मृत्यु हो चुकी है। घर में उसकी मां ही रहती है। संदिग्ध परिस्थितयों में महिला ने डीजल छिड़ककर खुद को आग लगा ली। चीख पुकार सुनकर पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने किसी प्रकार उसे घर से निकालकर रुड़की के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। लेकिन हायर सेंटर में चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। शहर चौकी प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि महिला की मौत हायर सेंटर में हो गई है। जहां पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के पास अभी तक किसी प्रकार की कोई तहरीर नहीं आई है। यदि तहरीर आती है तो आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version