19/06/2022
संदिग्ध हालात में महिला का शव पशुलोक बैराज में मिला
ऋषिकेश। यमकेश्वर पौड़ी निवासी एक महिला का शव संदिग्ध हालात में पशुलोक बैराज में मिला। एसडीआरएफ की टीम ने शव को गंगा से बाहर निकला। पुलिस ने अनुसार महिला ऋषिकेश स्थित आवास विकास कॉलोनी में अपनी बेटी के घर पर रह रही थी।
एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि रविवार को उनकी टीम को पशुलोक बैराज में एक महिला का शव दिखाई देने की सूचना मिली। एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और शव को गंगा से बाहर निकाला। वहीं एम्स चौकी प्रभारी शिवराम ने बताया कि शव की पहचान वृद्ध महिला सारा देवी (75) पत्नी कुलानंद निवासी किमसार,अमोला, यमकेश्वर जिला पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुई है। बताया की वे यहां पर आवास विकास कॉलोनी स्थित अपनी बेटी के घर पर रह रही थी। शनिवार शाम से वे लापता चल रही थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।