18/12/2021
संदिग्ध हालत में युवक की मौत
ऋषिकेश। कोतवाली के अंतर्गत एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया है।
कोतवाल रवि सैनी ने बताया शुक्रवार शाम पुलिस को चंद्रेश्वरनगर के पास सड़क पर एक युवक के अचेत अवस्था में पड़े होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को 108 इमरजेंसी एम्बुलेंस की मदद से राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। बताया मृतक की पहचान बजरंगी (22) पुत्र मिश्रीलाल निवासी चंद्रेश्वरनगर, ऋषिकेश के रूप में हुई है। बताया जा रहा युवक लंबे समय से लीवर से संबंधित रोग से ग्रस्त था। शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया गया है।