आयुर्वेद विभाग में निदेशक की तैनाती को लेकर एक बार फिर विवाद शुरू

देहरादून। आयुर्वेद विभाग में निदेशक की तैनाती को लेकर एक बार फिर विवाद शुरू हो गया है। नई तैनाती के प्रस्ताव पर आपत्ति जताते हुए आयुर्वेद चिकित्साधिकारी संघ ने आंदोलन की चेतावनी दी है। संघ ने विभाग में चिकित्सक को ही निदेशक बनाने की मांग की है।
आयुर्वेद चिकित्साधिकारी संघ के पदाधिकारियों ने शनिवार को आयुष मंत्री डॉ हरक सिंह रावत से मुलाकात कर विभाग में नए निदेशक की तैनाती के प्रस्ताव पर आपत्ति जताई। संघ के प्रदेश महासचिव डॉ हरदेव सिंह रावत ने कहा कि राज्य गठन के 20 साल बाद पहली बार विभाग में चिकित्सा संवर्ग से निदेशक की तैनाती हो पाई थी। लेकिन अब फिर विभाग में चिकित्सा शिक्षा संवर्ग के निदेशक को लाने की तैयारी है। उन्होंने कहा कि इसे किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं किया जाएगा और आयुष डॉक्टर राज्य भर में आंदोलन शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि चिकित्सा शिक्षा संवर्ग के जिन प्रोफेसर को विभाग में दुबारा निदेशक बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं उन्हें पहले एक बार हटाया जा चुका है।


Exit mobile version