समूहों के बैंक खाते खुलवाने में देरी पर सीडीओ ने बैंकों को लगाई फटकार

पौड़ी। जिला स्तरीय सलाहकार एवं समीक्षा समिति की त्रैमासिक बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पांडे ने एनआरएलएम ( राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन) के तहत स्वयं सहायता समूहों के बैंक खाते खुलवाने में देरी करने पर बैंकों को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह के बैंक खातों को संवेदनशीलता से प्राथमिकता के आधार पर खुलवाए। किसान क्रेडिट कार्ड बनाए जाने की जनपद में धीमी प्रगति पर मुख्य विकास अधिकारी ने कृषि, उद्यान, पशुपालन विभाग व बैंकर्स को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए किसान क्रेडिट कार्ड बनाने में तेजी लाने, एसएसए (सब सर्विस एरिया) विवरण में सक्रिय और निष्क्रिय कलस्टर की बैंक वाइज रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा। सीडीओ ने कहा कि सभी बैंकों की ग्रामीण शाखाएं प्रतिमाह एक वित्तीय साक्षरता शिविर (एफएलसी) अनिवार्य रूप से लगाए और विभिन्न योजनाओं के तहत ब्रांच वाइज लंबित प्रकरणों पर विजिट कर लंबित प्रकरणों का निस्तारण करते हुए लक्ष्यों में प्रगति लाना सुनिश्चित करें।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version