गुलदार ने महिला को घायल किया

श्रीनगर गढ़वाल। रविवार सुबह साढ़े छह बजे के करीब एक आम्रकुंज डांग में अपने घर के आंगन से अंदर की ओर आ रही एक महिला पर गुलदार ने झपटा मारकर घायल कर दिया। महिला को इलाज के लिए परिजनों द्वारा संयुक्त अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने इंजेक्शन व दवा लिखकर महिला को घर भेज दिया। गुलदार ने झपट्टा मारकर महिला की पीठ पर नाखून मारे। वहीं गुलदार महिला पर झपट्टा मारकर निर्माणाधीन मकान के अंदर चला गया, तकरीबन एक घंटे बाद गुलदार मकान के अंदर से बाहर आकर जंगल की ओर भाग निकला। प्राप्त जानकारी के अनुसार आम्रकुंज निवासी पूर्णा देवी जब सुबह पूजा करने के बाद तुलसी के पौधे में पानी देने के बाद अपने आंगन से कमरें के अंदर आ रही थी, तो सी बीच उनके पीछे से गुलदार ने झपट्टा मार दिया। गनीमत यह रही कि गुलदार ने नाखून के अलावा अपने मुंह से वार नहीं किया, जिससे महिला पर गंभीर चोट आ सकती थी, किंतु अलग-बगल एवं महिला के चिल्लाने पर गुलदार उनके घर के पास बन रहे निर्माणाधीन भवन के अंदर चला गया। इस दौरान डांग आम्रकुंज में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। कोतवाल हरिओम राज चौहान को सूचना मिलते ही एसएसआई रणवीर रमोला मयफोर्स मौके पर पहुंचे और गुलदार जिस भवन के अंदर घुसा था, उस रास्ते से आवाजाही बंद कर दी। तकरीबन एक घंटे बाद गुलदार खुद भवन के अंदर से बाहर निकलकर जंगल की ओर भाग गया।


Exit mobile version