सामूहिक दुष्कर्म मामले में सुनवाई दो सप्ताह बाद

नैनीताल। हाईकोर्ट ने सामूहिक दुष्कर्म के मामले में दायर अपील पर सुनवाई के लिए दो सप्ताह बाद की तिथि नियत की है। पूर्व में कोर्ट ने काशीपुर निवासी आरोपी गोविंद को घर में परिवार के सदस्य की बीमारी के चलते 13 सितंबर तक शॉर्ट टर्म बेल दे रखी है। न्यायम‌ूर्ति शरद कुमार शर्मा एवं न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई। मामले के अनुसार काशीपुर निवासी गोविंद ने हाईकोर्ट में अपील दायर कर प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश काशीपुर जिला ऊधमसिंह नगर के 11 जुलाई 2019 के आदेश को चुनौती दी थी। जिसमें निचली अदालत ने गोविंद सहित अन्य को सामूहिक बलात्कार के आरोप में सजा सुनाई थी। अभियुक्त की ओर से उसके पिता की बीमारी को देखते हुए शॉर्ट टर्म बेल के लिए प्रार्थना पत्र दायर किया गया था। जिसमें कहा गया था परिवार में उनकी देखभाल के लिए कोई पुरुष सदस्य नहीं है।