संपत्ति विवाद में भाई का हाथ तोड़ा, भाभी से की छेड़छाड़
रुडक़ी। संपत्ति विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई का हाथ तोड़ दिया है। जबकि भाभी से छेड़छाड़ की गई। शोर- शराबा होने पर आस- पड़ोसी मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसी तरह मामला शांत कराया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के बंघेडी महावतपुर निवासी दो भाइयों में संपत्ति विवाद चला आ रहा है। छोटे भाई का आरोप है कि आए दिन बड़ा भाई और उसकी पत्नी मामूली बातों को लेकर घर में विवाद करते हैं। पूर्व में भी कई बार विवाद हो चुका है। लेकिन बड़ा भाई अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। बुधवार शाम के वक्त जब पत्नी घर के बाहर झाड़ू लगा रही थी। बड़े भाई की पत्नी ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध पर मारपीट की गई। बीच बचाव में आया तो लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। जिसमें हाथ में फैक्चर हो गया। शोर शराबा होने पर कई लोग मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद उन्होंने किसी तरह मामला शांत कराया। वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि संपत्ति हड़पने को लेकर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। एसएसआई प्रदीप कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों को पूछताछ के लिए कोतवाली बुलाया गया है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।