11/05/2024
संपत्ति विवाद को लेकर असलहा लहराना पड़ा महंगा
हरिद्वार(आरएनएस)। भाई से संपत्ति के विवाद में असलहा लहराने पर ज्वालापुर पुलिस ने सर्राफा कारोबारी को हिरासत में ले लिया। उसके कब्जे से असलहा जब्त कर लिया गया। मुकदमा दर्ज करने के बाद उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया। पुलिस कंट्रोल रूम को शुक्रवार शाम को चौक बाजार में एक युवक के असलहा लहराने की सूचना मिली। इस पर बाजार चौकी से चेतक पर तैनात पुलिसकर्मी नरेंद्र राणा और रवि चौहान मौके पर पहुंच गए। उन्होंने असलहा लहरा रहे युवक मगन मसोन पुत्र कंवलराज निवासी हरिलोक कॉलोनी को दबोचकर असलहा कब्जे में ले लिया।