संपत्ति बंटवारे को लेकर भाइयों में मारपीट
रुड़की। संपत्ति बंटवारे को लेकर भाइयों में मारपीट हो गई। पुलिस ने बलवा समेत अन्य धाराओं में छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। दोनों पक्षों के पुस्तैनी जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा है। गंगनहर कोतवाली को मतलबपुर निवासी सुधीर सैनी ने तहरीर देकर बताया कि भाई जसवीर सैनी और राजवीर के बीच संपत्ति को लेकर विवाद चला आ रहा है। 12 अगस्त को शाम छह बजे के आसपास भाई जसवीर सैनी ने ट्रैक्टर से जमीन को बराबर कर दिया। विरोध पर भाई ने अपने अन्य परिवार के लोगों के साथ मिलकर गाली गलौज कर मारपीट कर कई लोगों को घायल कर दिया था। मारपीट में राजवीर सैनी, रूबी और श्याम कुमार आदि को चोट लगी थी। जिनका सिविल अस्पताल में उपचार कराया गया था। इंस्पेक्टर ऐश्वर्य पाल ने बताया कि जसवीर, अनमोल, प्रवेश, मनीषा, प्रीति और अमृता निवासी मतलबपुर के खिलाफ बलवा समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।