Site icon RNS INDIA NEWS

समूहगान में केवि एफआरआई देहरादून अव्वल

रुड़की। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-एक में एकता पर्व का समापन समारोह हुआ। केंद्रीय विद्यालय एफआरआई देहरादून, केवि क्रमांक-दो रुड़की, केवि ऋषिकेश, केवि लैंसडाउन, केवि उत्तरकाशी, केवि राजगढ़ी के 140 विद्यार्थियों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत आयोजित समूह गायन में केवि एफआरआई देहरादून प्रथम, केवि ऋषिकेश दूसरे, केवि लैंसडाउन तीसरे स्थान पर रहा। समूह नृत्य में केवि एफआरआई देहरादून प्रथम, केवि क्रमांक- दो, रुड़की दूसरे स्थान पर रहा। शास्त्रीय नृत्य में केवि उत्तरकाशी की 11वीं की वंशिका प्रथम, दून की अनन्या बिष्ट दूसरे स्थान पर रहीं। शास्त्रीय संगीत गायन में दून की अंशिका शर्मा प्रथम, ऋषिकेश की दिया शाह द्वितीय, रुड़की की सिमरन भंडारी तृतीय रहीं। इंस्ट्रुमेंटल म्यूजिक परकुसिव में रुड़की के आयुष प्रथम, इंस्ट्रुमेंटल म्यूजिक मेलोडिक में मधु सुमन प्रथम रहीं। वहीं, ड्रामा सोलो एक्टिंग में आकांक्षा रावत प्रथम, सोनालिका द्वितीय, आरुषी बंदूनी तृतीय रहीं। मुख्य अतिथि अनीता बिष्ट, उप प्राचार्या अंजू सिंह ने विजयी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। प्राचार्य चन्द्र शेखर बिष्ट ने कहा कि कला और शिल्प की शिक्षा शिक्षार्थियों के व्यक्तित्व के विकास का उपयोगी माध्यम है। अनीता बिष्ट ने कहा कि यह कलाएं ही विद्यार्थी की उत्सुकता, कल्पना, सृजन, सौन्दर्यानुभूति को विकसित कर सकती हैं।


शेयर करें
Exit mobile version