संभल में हिंसा को लेकर तराई में विशेष सतर्कता

काशीपुर(आरएनएस)। यूपी के संभल में मस्जिद के सर्वें आदेश को लेकर हुई हिंसा के बाद उत्तराखंड शासन ने पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया है। खासकर तराई में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। इसके लिए अभिसूचना इकाइयों को सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए हैं। सोशल मीडिया संदेशों पर खास निगरानी रखी जा रही है। संभल यूपी में जामा मस्जिद के सर्वे आदेश के बाद अचानक हिंसा भड़क उठी है। इसे लेकर उत्तराखंड शासन से भी अलर्ट जारी किया गया है। खासकर तराई क्षेत्र में मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में खास सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस और पीएसी के जवानों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। इंटरनेट मीडिया में प्रसारित होने वाले संदेशों को लेकर भी निगरानी रखी जा रही है।

शेयर करें..