समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यमंत्री से मिलेंगे शिक्षक

रुड़की(आरएनएस)।  एसएसडीपीसी गर्ल्स इण्टर कॉलेज में अशासकीय विद्यालय प्रबंधक एसोसिऐशन की बैठक का आयोजन किया गया। रविवार को आयोजित बैठक में जिला अध्यक्ष विरेन्द्र कुमार गुप्ता ने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि उत्तरांखड की शिक्षा व्यवस्था को संभालने में अस्सी प्रतिशत भागीदारी अशासकीय विद्यालयों की होते हुए भी सरकार उनका अस्तित्व मिटाने पर लगी है।
एसोसिएशन संरक्षक राजकुमार चौहान ने कहा कि शासन, विभाग और उच्च न्यायालय के आदेश पर सहायता प्राप्त विद्यालयों में नियुक्ति प्रक्रिया खुली होने के बावजूद सरकार के मौखिक इशारे पर विद्यालयों में पद लम्बे समय से रिक्त पड़े हैं। जिला सचिव एवं जिला पंचायत सदस्य अरविन्द राठी ने कहा कि सरकार उनके साथ पक्षपात कर रही है। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल हरिद्वार सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से मिलकर विद्यालयों की समस्याओं के समाधान के लिए वार्त्ता करेगा।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य जयंत चौहान, मारवाड़ कन्या पाठशाला इण्टर कॉलेज के प्रबंधक ललित मोहन अग्रवाल, आदेश चौहान, आरएनआई भगवानपुर के अनुराग गोयल, सीएमडी इण्टर कॉलेज चुड़ियाला के दुष्यंत त्यागी ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में समय सिंह सैनी, डॉ. मनोज चौधरी, सत्यबहार राठी, डॉ. घनष्याम गुप्ता, सुरेश कुमार गर्ग, प्रधान विजय कुमार, अतुल कुमार, बारू सिंह, बिजेन्द्र सिंह, सत्प्रकाश राणा, अमित गोयल, जयप्रकाश, अजय कुमार, डॉ. दीपक शर्मा, रीनू सैनी और कुलबीर सिंह आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!