सामान लेने गई बालिका से दुकानदार ने की अश्लील हरकत

हरिद्वार(आरएनएस)। कनखल क्षेत्र में घर के पास सामान लेने गई दस साल की बच्ची से दुकानदार ने अश्लील हरकत कर दी। पड़ोसी युवती की नजर पड़ने पर उसने शोर मचा दिया। इसके बाद कॉलोनी के लोगों ने हंगामा कर दिया। सूचना पर पुलिस ने अधेड़ उम्र के आरोपी दुकानदार को हिरासत में ले लिया। आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, जगजीतपुर क्षेत्र में एक बालिका पड़ोस में किराने की दुकान पर सामान लेने गई थी। आरोप है कि दुकानदार ने उसे काउंटर के पास नीचे बैठा लिया और अश्लील हरकत करने लगा। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाली एक युवती सामान लेने दुकान पर पहुंच गई। युवती की नजर दुकानदार की हरकत पर पड़ी तो उसने शोर मचाकर इसका विरोध जताया।

शेयर करें..