सामाजिक, धार्मिक, विवाह व अन्य समारोह में कोविड दिशा -निर्देशों का अनुपालन जरूरी

आरएनएस राजगढ़। कोविड-19 की स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग तथा अन्य संबंधित विभागों द्वारा किए जा रहे कार्याें की समीक्षा बैठक आज उपमंडल अधिकारी के कक्ष में उपमंडल अधिकारी राजगढ़ सुरेंद्र मोहन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। एसडीएम ने कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए लोगों से आहवान किया कि सरकार और जिला प्रशासन द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रियाओं का अनुपालन करें तभी इस संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालु सही ढंग से मास्क पहनकर केवल दर्शन व माथा टेक सकते हैं। उन्होंने कहा कि धामिक स्थलों व सार्वजनिक स्थलों पर सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करें और मास्क अवश्य पहने अन्यथा प्रशासन व पुलिस द्वारा मास्क नहीं पहनने पर चालान किया जाएगा। उन्होंने उपमंडल में आयोजित किए जाने वाले विवाह कार्यक्रम, सामाजिक समारोह, धार्मिक समारोह तथा अन्य कार्यक्रमों में कोविड-19 के नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निरीक्षण व निगरानी के निर्देश भी दिए।

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपमंडल के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रो में कोविड-19 सैंपलिंग की संख्या में बढ़ौती पर सन्तोष व्यक्त करते हुए कहा कि इसी प्रकार नियमित आधार पर सैंपलिंग व कोरोना संक्रमण को नियन्त्रित करने संबंधी गतिविधियों को जारी रखने और राजगढ़ अस्पताल में सप्ताह में दो दिन सोमवार व शुक्रवार को लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट करवाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोविड पाॅजिटिव रिपोर्ट आने पर मरीज के प्राइमरी काॅन्टैक्ट और सेकंडरी काॅन्टैक्ट में आए लोगों का शीघ्र पता कर उनका कोरोना टेस्ट करवाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर तहसीलदार कपिल तोमर, एसएचओ बलदेव सिंह ठाकुर, चिकित्सा अधिकारी सिम्मी शर्मा, खण्ड समन्वयक एम.के. कौशल, कनिष्ठ अभियन्ता नगर पंचायत मोहन लाल, एमएचएस नरेंद्र मैहता सहित पर्यवेक्षक बाल विकास परियोजना प्रदीप कुमार उपस्थित रहे ।।


Exit mobile version