15/03/2021
समाज कल्याण विभाग ने जारी की 3 माह की पेंशन

चम्पावत। समाज कल्याण विभाग ने हाली से पहले लाभार्थियों के खातों में में तीन माह की पेंशन की रकम डाल दी गई है। समाज कल्याण विभाग में इस समय कुल 27720 लाभार्थि पंजीकृत हैं। एक-दो दिन के भीतर सभी खातों में धनराशि पहुंच जाएगी। विभाग ने किसान पेंशन, वृद्धा, विधवा, विकलांग, पेंशनधारकों के लिए एकमुश्त तीन माह की पेंशन जारी कर दी है। यह धनराशि विभाग से सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में भेजी दी गयी है। जिला समाज कल्याण अधिकारी आरएस सामंत ने बताया कि सामाजिक पेंशनरों को जनवरी, फरवरी, मार्च तीन माह की पेंशन सोमवार को जारी कर दी है। जल्दी ही लाभार्थियों के खाते में धनराशि पहुंच जाएगी।