समाधि स्थल के पास टैक्सी स्टैंड के निर्माण को रुकवाया
चम्पावत। ऋषेश्वर मंदिर के पास समाधि स्थल में पार्किंग के लिए टैक्सी स्टैंड निर्माण का जमकर विरोध हुआ। गांव वालों ने बुलडोजर के सामने खड़े होकर विरोध प्रदर्शन कर दिया। उन्होंने तत्काल टैक्सी स्टैंड निर्माण को रुकवाने के लिए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। शनिवार को चम्पावत मोटर मार्ग में ऋषेश्वर मंदिर के पास नगर पालिका की ओर से टैक्सी स्टैंड निर्माण का कार्य किया जा रहा था। जिसमें बुलडोजर से समतलीकरण किया जा रहा था। इसकी भनक लगते ही बनीगांव, खूनाबोरा और देवराड़ी के लोग निर्माण कार्य रुकवाने के लिए मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि जहां पर पालिका टैक्सी स्टैंड का निर्माण करवा रही है, वहां पर पूर्वजों के समय से गिरी गोस्वामी और महंत समुदाय के लोगों की समाधि रही है। उन्होंने कहा कि अगर यहां टैक्सी स्टैंड बनता है तो समाधि स्थल के लिए जगह नहीं बच पाएगी। उन्होंने धार्मिक और समाधि स्थल से जुड़ी हुई आस्था और हितों को ध्यान में रखते हुए नगरपालिका से निर्माण कार्य रोकने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। नगर पालिका के ईओ मोहम्मद इस्लाम ने बताया कि कार्य रुकवा दिया है। इस मौके पर आस्था गोस्वामी, मोहनी देवी, गीता देवी, नीलावती देवी, सरिता देवी, विक्रम गिरी, शंकर नाथ , गणेश गिरी, भुवन गिरी, हर्ष,अमित आदि रहे।