सलना-कानाकोट की दुर्दशा पर ग्रामीणों में आक्रोश

चम्पावत। सलना-कानाकोट मोटर मार्ग की दुर्दशा को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। समस्या को लेकर ग्रामीणों ने शनिवार को एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। चेतावनी दी कि अगर जल्द निर्माण कार्य शुरू न हुआ तो एक फरवरी से वह आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
गांव के अशोक मेहरा के नेतृत्व में सौंपे ज्ञापन में ‌ग्रामीणों ने कहा कि सलना से कानाकोट गांव को जोड़ने वाले मोटर मार्ग में कई जगह गड्ढे बने हुए। जिससे आवाजाही करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में शासन-प्रशासन से कई बार पत्राचार किया जा चुका है, लेकिन अभी तक क्षेत्रवासियों की समस्या जस की तस बनी हुई है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर समस्या का समाधान न हुआ तो ग्रामीण आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर बीरेंद्र सिंह, दिवान सिंह, गोपाल सिंह, रघुवर सिंह, गिरीश सिंह, प्रहलाद सिंह, भीम सिंह, सूरज सिंह, अमित सिंह आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!