सख्ती के बाद भी कुछ दुकानदार कर रहे कोविड कर्फ्यू नियमों का उल्लंघन

रुडकी। कस्बे का बाजार रविवार को शासन की गाइड लाइन के अनुसार बंद रहा। शासन प्रशासन की सख्ती के बाद भी कस्बे में कुछ दुकानदार कोविड कर्फ्यू नियमों की धज्जियां उड़ाकर सामान बेचते नजर आए। शासन प्रशासन ने रविवार को पूर्णतया कर्फ्यू घोषित किया है। आदेश के अनुसार कस्बे का बाजार बंद रहा, लेकिन मोहल्ले के कुछ दुकानदार धड़ल्ले से अपना सामान बेचते नजर आए। कस्बे के दुकानदारों का कहना है कि नियम सभी दुकानदारों के लिए एक होने चाहिए। कुछ दुकानदार धड़ल्ले से सामान बेच रहे हैं। प्रशासन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार का कहना है कि जो दुकानदार कर्फ्यू में भी दुकान खोल रहे हैं, उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


Exit mobile version