बिच्छू गैंग के सदस्यों ने की सैन्य कर्मी से कहासुनी होने पर जमकर मारपीट

रुडकी। बिच्छू गैंग के सदस्यों ने कार सवार सैन्य कर्मी से कहासुनी होने पर जमकर मारपीट की। इस दौरान सैन्यकर्मी की कार में भी तोडफ़ोड़ की गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने गैंग के दो सदस्यों का शांतिभंग में चालान कर दिया। पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के दुर्गा कॉलोनी निवासी सैन्यकर्मी दिल्ली में तैनात है। दिवाली पर वह अपने परिवार से मिलने के लिए आए थे। मोहनपुरा ओवरब्रिज के पास पांच-छह युवकों से सैन्यकर्मी की कहासुनी हो गई। युवकों ने बताया कि वह बिच्छू गैंग के सदस्य हैं। जिसके बाद उन्होंने सैन्य कर्मी को कार से बाहर निकाल कर मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि गैंग के सदस्यों ने कार में भी तोडफ़ोड़ की है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सैन्यकर्मी को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। घटना के बाद हल्का दरोगा टीम के साथ गोल भट्टा पहुंचे और उन्होंने दो सदस्यों को हिरासत में लिया। इंस्पेक्टर राजेश साह ने बताया कि गोल भट्टा निवासी शिवा और विशाल का शांतिभंग में चालान किया गया है।