15/05/2023
सैन्य कर्मी का बैग और नगदी चोरी, केस दर्ज
रुड़की। सेना के कर्मी का बैग और अंगूठी निकालने के मामले में पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। बाइक को पुलिस ने लावारिस हालत में बरामद किया है। दुर्गा कालोनी निवासी निवासी गौरव मैसी सेना के सप्लाई डिपो में तैनत हैं। सोमवार को सिविल लाइंस कोतवाली को तहरीर देकर बताया कि दो अप्रैल को वह रुड़की आए थे। एक पेट्रोल पंप पर बाइक में तेल डलवाने के बाद कुछ आगे गए तो वह बेहोश होकर सड़क पर गिर पड़े। कुछ देर बाद होश में आने पर बदहवाश हालत में बाइक को छोड़कर पैदल ही घर पहुंच गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। घर आने पर पता चला कि उनकी अंगूठी, बैग, नकदी गायब है। बाइक को पुलिस ने बरामद कर लिया था। कोतवाली के डे अफसर बारू सिंह चौहान ने बताया कि घटनास्थल के आसपास के कैमरे देखे जा रहे हैं।