19/04/2021
सैनिक जनरल ड्यूटी (महिला सैन्य पुलिस) की भर्ती रैली के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा हुई स्थगित
अल्मोड़ा। सेना भर्ती निदेशक कर्नल बी एस चिकारा ने जानकारी दी है कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के सभी जिलों के लिए 18-20 जनवरी 2021 तक लखनऊ छावनी स्थित AMC सेंटर और कॉलेज में आयोजित हुई सैनिक जनरल ड्यूटी (महिला सैन्य पुलिस) की भर्ती रैली के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा (Common Entrance Exam-CEE) 25 अप्रैल को AMC सेंटर और कॉलेज में निर्धारित की गई थी। यह परीक्षा कोविड-19 महामारी की वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर स्थगित कर दी गई है। कोविड-19 की वर्तमान परिस्थितियों में सुधार के बाद आगे नई तारीख, तौर-तरीके और दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे।