सहवाग राणा को मिला रक्षा मंत्री प्रशस्ति पत्र सम्मान

श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के बिड़ला परिसर के एनसीसी के सीनियर अंडर ऑफिसर सहवाग राणा को रक्षा मंत्री प्रशस्ति पत्र का सम्मान प्राप्त हुआ है। उन्हें यह सम्मान 21 जनवरी को भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के हाथों प्रदान किया गया।
एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर बिड़ला परिसर श्रीनगर ले.(डॉ.) एसएस बिष्ट ने बताया कि एनसीसी के पूर्णकालिक ऑफिसर्स सहायक एनसीसी अधिकारियों, अंडर ऑफिसर्स तथा एनसीसी कैडेट को उच्च कोटि की सेवा, साहस, कर्तव्यपरायणता, निस्वार्थ सेवा तथा ऐसा कार्य जिससे एनसीसी का नाम रोशन हो के लिए प्रदान किया जाता है। कहा रक्षा मंत्री पदक तथा रक्षा मंत्री प्रसंशा पत्र एनसीसी में राष्ट्रीय स्तर पर प्रदान किए जाने वाले सर्वोच्च पुरस्कार हैं। सहवाग को यह सम्मान मिलने पर बिड़ला परिसर में एनसीसी कैडेटों के बीच खुशी की लहर है। सहवाग की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि इससे विवि का गौरव बढ़ा है। इससे निस्वार्थ सेवा और कर्तव्य परायणता के पथ पर आगे बढ़ने के लिए विवि और प्रदेश के युवा प्रेरित होंगे। सहवाग राणा वर्तमान में बिड़ला परिसर श्रीनगर में बीएससी पांचवें सेमेस्टर के छात्र हैं और मूल रूप से रुद्रप्रयाग जनपद के बीना गांव से हैं।


Exit mobile version